- Hindi News
- Business
- There Has Been An Increase In Exports From India To The US And China This Year Imports Also Declined
नई दिल्ली28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सितंबर में अमेरिका को निर्यात 15.5% बढ़ा, जबकि आयात 34.3 फीसदी घटा, वहीं चीन से अप्रैल-सितंबर अवधि में आयात24.5% घटा, जबकि उसे निर्यात 26.3% बढ़ा
- भारत ने सितंबर 2020 में अमेरिका को 5.1 अरब डॉलर का निर्यात किया
- अप्रैल-सितंबर में चीन से आयात घटकर 27.4 अरब डॉलर पर आ गया
भारत से अमेरिका और चीन को होने वाले निर्यात में इस साल बढ़ोतरी और दोनों देशों से होने वाले आयात में गिरावट का रुझान देखने को मिल रहा है। केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक सितंबर 2020 में अमेरिका को 5.1 अरब डॉलर का निर्यात हुआ। यह पिछले साल की समान अवधि में हुए 4.4 अरब डॉलर के निर्यात के मुकाबले 15.5 फीसदी ज्यादा है।
पिछले महीने अमेरिका से आयात साल-दर-साल आधार पर 34.3 फीसदी घटकर 1.8 अरब डॉलर पर आ गया। यह एक साल पहले की समान अवधि में 2.8 अरब डॉलर पर था। अमेरिका भारत का सबसे बड़ा ट्र्रेडिंग पार्टनर है।
चीन से आयात 36.3 अरब डॉलर से घटकर 27.4 अरब डॉलर पर आया
इस साल अप्रैल से सितंबर तक की अवधि में चीन से हुआ आयात साल-दर-साल आधार पर 24.5 फीसदी घटकर 27.4 अरब डॉलर पर आ गया। पिछले साल अप्रैल-सितंबर अवधि में चीन से 36.3 अरब डॉलर का आयात हुआ था। चीन भारत का दूसरा सबसे बड़ा ट्र्रेडिंग पार्टनर है।
अप्रैल-सितंबर अवधि में चीन को 10.6 अरब डॉलर का हुआ निर्यात
इस दौरान भारत से चीन को हुआ निर्यात 26.3 फीसदी बढ़कर 10.6 अरब डॉलर पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि में भारत ने चीन को 8.4 अरब डॉलर का निर्यात किया था। चीन और भारत के व्यापार में भारत लंबे समय से व्यापार घाटे में है। इसलिए चीन को निर्यात बढ़ना और आयात घटना एक बड़ी उपलब्धि है।