- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- JDA Released New Advisory For Corona, Register Complaints And Cases Online, Rajasthan Latest News Update
जयपुर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना के कारण जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा एक नया सेल बनाया गया।
- लोग शाम 3 से 5 बजे तक संबंधित अधिकारी से अपने प्रकरण के संबंध में बात कर सकेंगे
जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए एक सेल बनाया गया है। जिसमें जेडीए द्वारा कोरोना के लिए एक डेडीकेटेड कॉल सेंटर स्थापित किया गया। जिसका नंबर 0141-2560211 है। जेडीए से मिली जानकारी के अनुसार कार्यालय दिवस में लोगों द्वारा शाम 3 से 5 बजे तक संबंधित अधिकारी से अपने प्रकरण के संबंध में बात कर सकेंगे।
साथ ही अधिकारी के जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर लोगों द्वारा कॉल सेंटर पर कॉल कर विडियो कॉलिंग हेतु अपॉइंटमेंट लिया जा सकता है। जिससे आमजन को खुद जेडीए कार्यालय आने की जरूरत नहीं होगी।
जेडीए के नागरिक सेवा केंद्र में उपलब्ध ऑनलाइन सेवाओं के लिए आवेदन के पश्चात् दस्तावेज मिलान हेतु लिए जाना वाला अपॉइंटमेंट पहले की तरह तरह जारी रहेगा। जिसके लिए परामर्शक नागरिक सेवा केंद्र में उपलब्ध रहेंगे।
सभी प्रार्थना पत्र ऑनलाइन लिए जाएंगे
लीजडीड, नाम हस्तांतरण, लीज मुक्ति प्रमाण पत्र, उपविभाजन/पुनर्गठन, 90 एवं भवन निर्माण अनुमति के प्रार्थना पत्र जेडीए वेबसाइट www.jda.urban.rajasthan.gov.in और यूडीए पोर्टल www.urban.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन ही प्राप्त किए जाएंगे। शीघ्र ही फ्री होल्ड लीज की सेवा भी ऑनलाइन प्रारम्भ की जाएगी।