अध्ययन में कहा गया है कि हिम शैल के पिघलने से वैश्विक समुद्र स्तर (Global Sea Level) में करीब एक तिहाई वृद्धि हो सकती है. आईपीसीसी की रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि ग्रीनलैंड 2000-2100 के बीच वैश्विक समुद्र स्तर को आठ से 27 सेंमी और अंटार्कटिका तीन से 28 सेंमी बढ़ा सकता है.
फाइल फोटो (जी मीडिया)